Google Pixel 7a vs Pixel 7: गूगल ने आज अपना नया पिक्सल स्मार्टफोन, Pixel 7a ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. भारत में ये स्मार्टफोन आज 12 बजे लॉन्च होगा. इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. Pixel 7a की कीमत Pixel 7 से कम है. Pixel 7 के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये है जबकि पिक्सल 7a की कीमत अर्ली बर्ड सेल के तहत 39,999 रुपये होगी. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपके लिए बेस्ट क्या है और आपको किसे खरीदना चाहिए.


कीमत


गूगल पिक्सल 7a के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट कि भारत में अर्ली बर्ड सेल के तहत 39,999 रुपये है जबकि वैसे इस स्मार्टफोन की कीमत 43,999 रुपये है. वही, पिक्सल 7 स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी कीमत 49,999 रुपये है. यानी कीमत के लिहाज से देखा जाए तो नया फोन बेहतर है और कम कीमत में आपको अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं.


फीचर्स 


पिक्सल 7a और पिक्सल 7 में गूगल टेन्सर G2 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. नए फोन में 4385 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि पिक्सल 7 में 4,270 एमएएच की बैटरी मिलती है. यानि बैटरी के लिहाज से कोई मेजर अपडेट फोन में नहीं किया गया है.


कैमरा 


Pixel 7 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+12MP शामिल है. वहीं फ्रंट में 10.8MP का कैमरा मिलता है. वहीं, गूगल पिक्सल 7a में 64+13MP का रियर कैमरा और फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का मिलता है. यानि कैमरा के लिहाज से गूगल पिक्सल 7a अच्छा स्मार्टफोन है.


कौन-सा है बेस्ट?


फीचर्स और कीमत के हिसाब से देखें तो गूगल पिक्सल 7a आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योकि ये नया स्मार्टफोन है और इसमें आपको पिक्सल 7 के मुकाबले बेहतर फीचर्स कम कीमत में मिलते हैं. पिक्सल 7 को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और अभी भी इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये है. बेहतर है कि आप कम बजट में नए स्मार्टफोन की तरफ जाएं. 


यह भी पढें: Google I/O 2023 Live: लॉन्‍च हुए गूगल के ये प्रोडक्‍ट्स, जानिए सभी के फीचर्स और कीमत