Google Pixel 6a की घोषणा Google I/O इवेंट 2022 के दौरान की गई थी. स्मार्टफोन की घोषणा यूएस में $449 (लगभग 34,791 रुपये) में की गई थी. इस डिवाइस की भारत में कीमत अभी तक सामने नहीं आई है. अफवाहों की माने तो स्मार्टफोन जुलाई के आखिर तक भारतीय बाजारों में दस्तक देगा. Google ने घोषणा की है कि Pixel 6a अमेरिका और जापान में 21 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा.


रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में Google Pixel 6a की कीमत CAD 599 है, यूके में डिवाइस की कीमत सिंगल 6GB वैरिएंट के लिए 459 है. आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन में डिवाइस की कीमत EUR 459 है. रिपोर्ट से पता चलता है कि Pixel 6a का चारकोल वर्जन सिंगापुर और आयरलैंड में उपलब्ध होगा, जबकि अन्य सभी क्षेत्रों में सेज और चाक ऑप्शन भी मिलेंगे. 


Pixel 6a, Pixel 6 का ट्रिम डाउन वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. हालांकि, डिज़ाइन Pixel 6a के जैसा है. फोन में Pixel 6 जैसा कैमरा बार है. इसे चाक, चारकोल और सेज सहित तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसने Google के प्रीमियम फोन- पिक्सेल 6 और पिक्सेल 6 प्रो के सार को $ 449 की कम कीमत पर बरकरार रखा है. फोन Google Tensor चिपसेट पर काम करता है और दमदार कैमरों के साथ आता है. पिक्सेल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा लेंस और एक अल्ट्रावाइड लेंस है. Pixel 6a पर सेल्फी कैमरे के लिए, यह Pixel 6 जैसा ही शानदार कैमरा है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट से हो गए हैं परेशान, ये रहा आपकी समस्या का समाधान


यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S6 Lite एस पैन के साथ हुआ लॉन्च, केवल इतनी रखी है कीमत