नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच गूगल हर रोज उन कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद कर रहा है, जो लॉकडाउन के बावजूद लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. गूगल ने डूडल की खास सीरीज बनाई है, जिसके तहत वह इस महामारी में भी लोगों की मदद करने वाले लोगों का सम्मान कर रहा है.
गूगल ने आज एक बार फिर खास Doodle बनाया है. अभी तक गूगल हर दिन अलग अलग प्रोफेशन के लोगों के सम्मान में डूडल बना रहा था, आज गूगल इन सभी लोगों का एक साथ डूडल बनाकर इन्हें सम्मान दिया है.
अपने इस स्पेशल डूडल में गूगल ने फूड वर्कर्स, पैकिंग एंड शिपिंग वर्कर्स, पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स, ग्रोसरी वर्कर्स, टीचर्स, सफाईकर्मी को जगह देकर उनका सम्मान करते हुए उनका धन्यवाद किया है. गूगल ने G लेटर के बाद इन सभी के कैरेक्टर को जगह दी है इसके बाद GLE लिखा है.
बता दें कि गूगल कोरोना वायरस को लेकर कई खास डूडल बना चुका है. इससे पहले गूगल ने टीचर्स, फूड सर्विस वर्कर्स, लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहे पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स को सम्मान दिया था. इसके अलावा कोरोना वायरस से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स और नर्सेज के लिए अलग-अलग खास डूडल बनाकर उन्हें थेंक्स कहा था. साथ ही एक डूडल के जरिए कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी टिप्स भी बताए थे.
ये भी पढ़ें
अब घर बैठे किसी भी फोन से Instagram पर करिये One Plus 8 Series के Phones की Unboxing लॉकडाउन के बीच बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे टीचर्स को Google ने Doodle बनाकर कहा शुक्रिया