Google Bard New Features: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेस्ट से बेस्ट बनाना चाहती है. इसी क्रम में गूगल ने अपने AI चैटबॉट Bard में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. गूगल बार्ड अब हिंदी, तमिल तेलुगु, गुजराती, मलयालम, बंगाली, कन्नड़, उर्दू आदि सहित 40 और भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है. भाषा जोड़ने के अलावा कंपनी ने इस चैटबॉट को ब्राजील और पूरे यूरोप सहित कई क्षेत्रों में उपलब्ध कराया है.


गूगल ने बार्ड को मार्च में US और UK में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने अप्रैल में इसमें कोडिंग का अपडेट दिया. गूगल I/O इवेंट में कंपनी ने बताया कि इसमें यूजर्स इमेजेस से भी सर्च कर सकते हैं. अब कंपनी ने फिर कुछ फीचर्स इसमें एड किए हैं. जानिए इस बारे में-


बार्ड के नए फीचर्स 


सुन पाएंगे जवाब: अब आप बार्ड के रिस्पॉन्स को सुन पाएंगे. यानि आपके द्वारा किए गए सवाल का जवाब आप सुन सकते हैं. कंपनी ने बताया कि इससे यूजर्स कठिन वर्ड को कैसे बोलना है ये समझ पाएंगे. जवाब को सुनने के लिए आपको साउंड आइकॉन पर क्लिक करना है.


रिस्पॉन्स में कर सकते हैं बदलाव: अब आप बार्ड के रिस्पॉन्स को सिंपल, लॉन्ग, शार्ट, प्रोफेशनल और कैजुअल में बदल सकते हैं. इसके अलावा आप किसी कन्वर्सेशन को पिन और रीनेम भी कर पाएंगे.  


बार्ड में अब आप इमेज के जरिए भी क्वेरी कर सकते हैं. बार्ड गूगल लेंस से कनेक्टेड है इसकी मदद से आपको सवालों का जवाब मिलेगा. आप बार्ड के रिस्पॉन्स को आसानी से किसी के साथ शेयर कर सकते हैं. कंपनी ने जवाब को शेयर करने के लिए शेयर ऑप्शन दिया है. इसके साथ ही यूजर्स अब Google Colab के साथ रेप्लिट में पायथन कोड भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं.


एलन मस्क ने लॉन्च की AI कंपनी 


चैट जीपीटी और गूगल बार्ड को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने खुद की AI कंपनी शुरू की है. इसका नाम xAI है. इसमें AI से जुड़े कई दिग्गजों को शामिल किया गया है.मस्क की इस कंपनी का उद्देश्य "दुनिया की वास्तविक प्रकृति को समझना है.


यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3 launch LIVE: यहां देखें चंद्रयान की उड़ान का लाइव वीडियो, रोमांच का होगा एहसास