Google Update: मोबाइल मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए गूगल पिक्सल सीरीज मोबाइल पर काफी काम कर रहा है. इसी कड़ी में गूगल ने हाल ही में अपने नेक्स्ट जेनेरेशन स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6 (Google Pixel 6) और गूगल पिक्सल 6 प्रो (Google Pixel 6 Pro) को लॉन्च किया. लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने एक वीडियो जारी करते हुए 113 कारण बताते हुए कहा कि क्यों स्मार्टफोन यूजर्स को दूसरी कंपनियों के फोन की जगह गूगल पिक्सल को चुनना चाहिए. आइए जानते हैं क्या है इस फोन में खास.


किन खास फीचर्स का किया जिक्र


गूगल ने इस वीडियो में इस फोन के खास होने के पीछे सबसे पहला कारण ये बताया है कि इसको गूगल ने बनाया है. इसके बाद कंपनी ने फोन की बैटरी का जिक्र किया जो 4614mAh है. गूगल ने अन्य फीचर्स में फीचर ड्रॉप, कैमरा हार्डवेयर और उसकी खासियत, लाइव कैप्शन ऑप्शन, कार क्रैश डिटेक्शन, वॉटर रेजिस्टेंट, नाउ प्लेइंग, कॉल स्क्रिन, ट्रांसलेट, 5G कनेक्टिविटी, स्पिलिट स्क्रीन फंक्सनैलिटी, गूगल मैप पर वॉकिंग नेविगेशन, एडप्टिव और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, बेडटाइस मोड और अन्य फीचर्स गिनाए हैं.


कुछ फनी कारण भी गिनाए


कंपनी ने 113 कारणों में कुछ फनी पॉइंट भी गिनाए हैं. उन्हीं में से एक है कंपनी का ये कहना कि इस फोन के नाम में X आता है, और सब जानते हैं कि X कूल होता है. एक और फनी रीजन है ये कहना कि जब आप पिक्सल कहते हैं तो कोई ये सोचेगा कि आप पिकल कह रहे हैं और वह आपको फ्री पिकल देगा.


खास फीचर्स पर एक नजर


इन दोनों ही फोन के खास फीचर्स पर आइए डालते हैं एक नजर.



  • एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले Google Pixel 6 Pro में आपको डुअल सिम (नैनो और ई सिम) का ऑप्शन मिलेगा.

  • फोन में आपको 6.7 इंच का QHD+ (1440x3, 120 पिक्सल) LTPO ओलेड डिस्प्ले मिलेगा.

  • फोन में गूगल का Tensor प्रोसेसर है. इसकी रैम 12 जीबी की है.

  • इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जो 48 मेगापिक्सल के टेलीफोटो सेंसर, 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड शूटर से लैस है.

  • ये फोन बाजार में करीब 65000 रुपये के आसपास मिलेगा.


ये भी हैं विकल्प


अगर आप Google Pixel 6 Pro से मिलते जुलते दूसरे फोन की तरफ जाना चाहते हैं, तो आपके लिए iPhone और Samsung ब्रांड बेहतर रहेगा. थोड़ा और पैसा लगाकर आप iPhone 13 और iPhone 13PRO ले सकते हैं. इसके अलावा आप Samsung Galaxy S21 को भी चुन सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Amazon Festival Sale: अपने यूज के लिये या दिवाली पर गिफ्टिंग के लिये एमेजॉन से 500 से हजार रुपये के बीच में खरीदें टॉप क्वालिटी ब्रांडेड वायरलेस हेडफोन


Xiaomi New Series: Redmi Note 11 सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल