Google Drive: गूगल अपनी क्लाउड स्टोरेज सर्विस गूगल ड्राइव में एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर का नाम सर्च फिल्टर है. गूगल ड्राइव दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली क्लाउड स्टोरेज सर्विस है, जिसका यूज़र्स इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आदि को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं. 


गूगल ड्राइव में आएगा नया फीचर


गूगल अपनी इन सर्विस में काफी बदलाव करता रहता है और नए फीचर्स को पेश करता रहता है. उदाहरण के तौर पर गूगल ड्राइव के वेब वर्ज़न में नया सर्च बार, डार्क मोड, फाइन को ऑर्गनाइज़ करने का नया तरीका आदि. ये कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें गूगल ने पिछले कुछ वक्त में शामिल किया है. अब गूगल अपनी इस खास सर्विस में कुछ नए फीचर्स को शामिल करने जा रही है.




उन्हीं में से एक फीचर का नाम सर्च फिल्टर है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स गूगल ड्राइव की किसी फाइल्स को आसानी से ढूंढने के लिए कर सकते हैं. गूगल ड्राइव का नया सर्च फिल्टर फीचर सभी फाइल्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांट देगा. यूज़र्स को सर्च फिल्टर के गूगल ड्राइव में किसी फाइल्स को ढूंढने के लिए तीन कैटेगरियां मिलेंगी, जिनमें फाइल टाइप, ऑनर्स और लास्ट मोडिफाइड शामिल होंगे. यूज़र्स इन तीन कैटेगिरियों की मदद से किसी भी फाइल्स को आसानी और पहले की तुलना में जल्दी ढूंढ पाएंगे. 


वेब वर्ज़न में आया डार्क मोड


बहरहाल, अब देखना होगा कि गूगल ड्राइव में सर्च फिल्टर का फीचर कब तक शामिल किया जाता है. हालांकि गूगल ने हाल ही में गूगल ड्राइव के वेब वर्ज़न में डार्क मोड को रोलआउट करना शुरू किया है, जिसका इंतजार यूज़र्स पिछले कई सालों से कर रहे थे.


गूगल ड्राइव के मोबाइल वर्ज़न में काफी वक्त पहले ही डार्क मोड को शामिल कर दिया था, लेकिन गूगल के वेब वर्ज़न में भी बहुत सारे यूज़र्स गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं, और वहां डार्क मोड ना होने की वजह से उनकी आंखों पर काफी जोर पड़ता है और इसलिए उन्होंने गूगल से कई बार डार्क मोड को शामिल करने का अनुरोध किया था.


यह भी पढ़ें:


Google Pixel 9 Pro की इमेज हुई लीक, जानें कैसा होगा इस फोन का डिजाइन