Google AI Bard: ओपन एआई का चैटबॉट लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक ये चैटबॉट कई ऐप्स और सर्विसेस में इंटिग्रेटेड हो चुका है. गूगल को लगातार इस चैटबॉट से टफ कम्पीटिशन मिल रहा है. बीते दिन गूगल ने अपने चैटबॉट को लेकर एक खास अनाउंसमेंट की है. कंपनी ने बताया कि यूजर्स Bard की मदद से न केवल अलग-अलग चीजें सर्च कर पाएंगे बल्कि इसकी मदद से लोग सॉफ्टवेयर डेवलप, कोडिंग से जुडी जानकारी, डिबगिंग आदि कई काम कर पाएंगे. यानि इस चैटबॉट की मदद लेकर डेवलेपर अपने काम में और परफेक्शन ला सकते हैं.



गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जब से कंपनी का चैटबॉट लोगों के लिए लाइव हुआ है तब से लगातार यूजर्स इस चैटबॉट से सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट से जुड़े काम काज में मदद और कोडिंग की बात कह रहे थे. अब कंपनी ने Bard में ये सुविधाएं दे दी हैं जो लोगों की कई तरह से मदद करेगा. नए बार्ड से लोग न केवल सॉफ्टवेयर डेवलप कर सकते हैं बल्कि फ्रेशर्स इससे सीख भी सकते हैं.  


20 भाषाओं में मिलेगी सुविधा 


सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए बार्ड में इससे जुडी अलग-अलग 20 भाषाएं फीड की गई है जिसमें Go, C++, Java, Python, JavaScript और Typescript आदि शामिल है. यूजर्स चाहें तो आसनी से पाइथन कोड को गूगल Colab में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं. इसके अलावा बार्ड कोड snippets भी बताएगा जिसकी मदद ने आप किसी भी कोड के रिजल्ट को समझ सकते हैं. विशेषकर फ्रेशर्स के लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा क्योकि शुरूआत में कोड समझने में थोड़ा समय लगता है.


सर्च इंजन में इंटिग्रेटे होगा गूगल का AI टूल


कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा चुका है कि गूगल अपने AI टूल को सर्च इंजन के साथ इंटिग्रेट कर सकता है. कंपनी AI से जुड़े कई फीचर लोगों को सर्च इंजन पर देने की सोच रही है ताकि ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर किया जा सके. गूगल सर्च इंजन में ऐड होने वाले तमाम नए फीचर्स 'मैगी' प्रोजेक्ट नेम के अंदर टेस्ट किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि गूगल का अपडेटेड सर्च इंजन मौजूदा सर्च इंजन से काफी बेहतर होगा और यूजर की सभी नीड्स को पूरा करेगा.


यह भी पढ़ें


Snapchat में अब हर कोई चला पाएगा ChatGPT, स्नैप भेजने पर ये आपको रिप्लाई भी देगा