नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच तेजी से पॉपुलर हुए Zoom ऐप को गूगल ने अपने एंप्लॉइज के लिए बैन कर दिया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का इस्तेमाल ना किया जाए. एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने अपने कर्मचारियों से लेपटॉप से ये ऐप डिलीट करने को कहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के प्रवक्ता जोस कैसटैनेडा ने कहा, "हम पिछले काफी समय से एक पॉलिसी पर काम कर रहे हैं कि जो अनुचित ऐप हमारे कॉरपोरेट नेटवर्क से बाहर आती हैं उन पर हमारे कर्मचारियों को काम करने की अनुमति नहीं है. हाल ही में, कंपनी की सिक्योरिटी टीम ने Zoom डेस्कटॉप क्लाइंट का इस्तेमाल करते हुए कर्मचारियों को सूचित किया कि यह ऐप अब कॉर्पोरेट कंप्यूटर पर नहीं चलेगा."

जोस ने आगे कहा, "ऐसा इसलिए क्योंकि यह हमारे सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरता है, अगर कोई कर्मचारी अपने परिवारवालों या दोस्तों से कॉन्टैक्ट करने के लिए यह ऐप इस्तेमाल करना चाहता है तो वो इसका इस्तेमाल जारी रख सकते हैं."

बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के बीच Zoom ऐप काफी लोकप्रिय हुआ है. इसका इस्तेमाल लोग वर्क फ्रॉम होम के लिए कर रहे हैं. साथ ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेज के लिए इसे यूज कर रहे हैं.

इस ऐप के जरिए 100 लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं. इसके माध्यम से मीटिंग्स की जा सकती हैं. ग्रुप डिस्कशन आसानी से हो सकता है. प्रोफेशनल्स और एजुकेशनल पर्पस के अलावा इस ऐप का इस्तेमाल बर्थडे जैसी पार्टी होस्ट करने के लिए भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

WhatsApp से जुड़ी इस बड़ी परेशानी का हल मिल गया, यहां जानें इसे कैसे करें इस्तेमाल Coronavirus: Snapchat ने WHO के साथ मिलकर डोनेशन के लिए लॉन्च किया लेंस