Google English Speaking Feature: गूगल एक के बाद एक नये फीचर्स पेश करता रहता है. इसी कड़ी में एक बार फिर कंपनी ने एक नये फीचर के बारे में जानकारी दी है, जो कि इंग्लिश स्पीकिंग से जुड़ा है. अगर आप वाकई अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो गूगल का ये फीचर आपके ही लिए हैं. इस फीचर का नाम एआई पावर्ड स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल है, जो कि यूजर्स के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. 


गूगल अपने यूजर्स को अंग्रेजी सिखाने के लिए एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करेगा. इस चैटबॉट का काम यही होगा कि यूजर्स को आसान से आसान तरीके से इंग्लिश सिखा दी जाए. जानकारी के लिए बता दें कि ये नया स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर गूगल के सर्च लैब प्रोग्राम का एक हिस्सा है. ऐसे में इस फीचर का उन्हीं लोगों को फायदा मिलेगा, जो गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम से जुड़े हैं. 


कैसे काम करता है गूगल का ये फीचर


ये टूल यूजर्स को अंग्रेजी सीखाने के लिए रियल टाइम में लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है. गूगल के मुताबिक, स्पीकिंग प्रैक्टिस एआई टूल से यूजर्स अपने सवालों को टाइप करके या फिर बोलकर भी पूछ सकते हैं. यह सुविधा भारत, अर्जेटीना, वेनेजुएला, इंडोनेशिया, मैक्सिको और कोलंबिया देशों को दी जाएगी. यह फीचर उन यूजर्स के लिए हैं, जो कि इंग्लिश बोलने में घबराते हैं और इसे बोलने की भी इच्छा रखते हैं.


ऐसे में इस फीचर के आने से यूजर्स आसानी से इंग्लिश बोलना सीख सकता है. इतना ही नहीं ये फीचर एआई की मदद से यूजर्स को सही ग्रामर भी बताएगा. ये फीचर लोगों को टू-वे- कम्यूनिकेशन देता है. आसान भाषा में कहें तो ये एआई टूल यूजर्स के लिए इंग्लिश टीचर की तरह काम कर सकता है.


यह भी पढ़ें:-


Instagram पर ब्रॉडकास्ट चैनल कैसे बनाते हैं? अपने ग्रुप में लोगों को जोड़ने का ये है आसान तरीका