Bard : चैट जीपीटी की खूब चर्चाएं हो रही थीं. चैट जीपीटी ने कम समय में इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली थी कि इसे गूगल के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाने लगा था. कई लोगों ने तो कहा भी था कि आने वाले समय में चैट जीपीटी गूगल को खत्म कर देगा. जीमेल के क्रिएटर ने कहा था कि गूगल के अस्तित्व को खत्म करने में चैट जीपीटी को सिर्फ 2 साल का समय लगेगा. ये सब चर्चाएं चल ही रही थी, फिर खबर आई कि गूगल अपना AI चैटबॉट पेश करने जा रहा है. गूगल की खूब वाह वाह होने लगी. लोग गूगल के AI चैटबॉट के लिए काफी एक्साइटेड थे. 


कंपनी को हुआ इतने रुपये का नुकसान


गूगल ने फिर कुछ दिन पहले ही अपने AI चैटबॉट Bard को लॉन्च किया. लॉन्चिंग के समय लोगों को इस चैटबॉट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन Bard ने लॉन्च के कुछ ही दिनों में कंपनी को करीब 100 अरब डॉलर का (लगभग 8,250 अरब रुपये) नुकसान करा दिया. दरअसल, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के AI Bard ने एक सवाल का गलत जवाब दिया. गलत जवाब देने की वजह से गूगल को भारी नुकसान हो गया. नुकसान की कीमत लगभग 100 अरब डॉलर थी. Bard के गलत जवाब देने की वजह से इसके शेयरों में कई प्रतिशत की गिरावट आई. 
 
इस सवाल का दिया गलत जवाब


रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक विज्ञापन के दौरान Bard से सवाल पूछा गया, "जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप (JWST) की कौन सी नई खोजों के बारे में 9 वर्ष के बच्चे को बताना चाहिए? सवाल कुछ और था, लेकिन Bard ने इसका कुछ और ही जवाब दिया. बार्ड ने कहा कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल हमारे सौर मंडल के बाहर के ग्रहों की तस्वीरें लेने में किया जाता है. यह सटीक जवाब नहीं था, क्योंकि एग्जोप्लेनेट्स की पहली तस्वीरें यूरोपियन ऑब्जर्वेटरी के बहुत बड़े टेलीस्कोप से ली गई थीं.


बता दें कि Bard अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है. यह अपने एक्सपेरिमेंटल फेज में है. चैटबॉट पहले से मौजूद डेटा के आधार पर किसी सवाल का जवाब देते हैं. चैट जीपीटी ने भी शुरुआत में कई सवालों के गलत जवाब दिए थे. हालांकि, कंपनी को इस गलत जवाब से भारी नुकसान हो चुका है. 


यह भी पढ़ें - दोस्त के भेजें Voice Note को टेक्स्ट में पढ़ पाएंगे आप, WhatsApp ला रहा ये कमाल का फीचर