Gmail New feature for faster meetings: गूगल ने जीमेल में कैलेंडर टूल जोड़ना शुरू किया है जिसकी मदद से आप आसानी से मीटिंग को क्रिएट, शेयर या शेड्यूल कर सकते हैं. इस नए फीचर की मदद से आप जीमेल में ही नई मीटिंग को क्रिएट कर पाएंगे जिससे आपका काफी समय बचेगा और मेहनत भी कम लगेगी. कैलेंडर आइकॉन में आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे. एक “Create an event” है और दूसरा “Offer times you’re free” है.


इस तरह सेट करें मीटिंग 


Offer times you’re free एक नया फीचर है जिसकी मदद से यूजर्स किसी मीटिंग डिटेल्स को कैलेंडर से सीधे जीमेल में ला सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ईमेल लिखते या उसका उत्तर देते समय बस कैलेंडर आइकन पर क्लिक करना है और वहां से, "ऑफर टाइम यू आर फ्री" का चयन करना है. ऐसा करते ही कैलेंडर साइडबार में खुल जाएगा और यहां से आप प्राप्तकर्ता के साथ अलग-अलग दिनों और समय स्लॉट को हाइलाइट कर मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं. जैसे ही रिसीवर किसी एक समय को चुनेगा तो अपने आप एक इन्विटेशन उन्हें मिल जाएगा. नया फीचर उन ग्राहकों, भागीदारों या लोगों के साथ मीटिंग तय करने में मदद करता है जिनका Google कैलेंडर आपको दिखाई नहीं देता. 




क्रिएट इवेंट एक पुराना फीचर है जो गूगल कैलेंडर इवेंट को क्रिएट करता है और इसमें इवेंट का नाम सब्जेक्ट और पार्टिसिपेंट रिसीवर के रूप में सेट होते हैं. इसके साथ ही ईमेल बॉडी में मीटिंग से जुडी जानकारी भी होती है ताकि लोगों को इवेंट के बारे में पता लग सके. 


ध्यान दें, नया फीचर  फिलहाल वन-ऑन-वन ​​मीटिंग के लिए उपलब्ध हैं. यदि प्राप्तकर्ता सूची में कई लोग शामिल हैं तो जो व्यक्ति पहले समय चुनेगा उसे ही ईवेंट में जोड़ा जाएगा. ये सुविधा Google वर्कस्पेस और व्यक्तिगत Google अकाउंट वाले यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. 


यह भी पढ़ें: नया फोन लेने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो ये हैं इस महीने के लेटेस्ट स्मार्टफोन