Gmail Tricks : क्या आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं? मुमकिन है कि जवाब हां होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि जीमेल के वैश्विक स्तर पर 1.8 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. किसी सोशल मीडिया पर न्यू अकाउंट बनाने से लेकर नौकरी के लिए मेल भेजने तक में, जीमेल का इस्तेम्ल किया जाता है. हालांकि, बहुत कम ही लोग जानते हैं कि प्लेटफॉर्म का बढ़िया तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जाता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आज तक कई लोग अनजान हैं. 


प्रमोशनल ईमेल से छुटकारा 


प्रमोशनल ईमेल से छुटकारा पाने के लिए अपनी जीमेल ओपन करें. उस प्रमोशनल ईमेल को ओपन करें, जिसे आप हटाना चाहते हैं. ईमेल के ऊपरी-दाएं कोने में 3 वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन मेनू से ब्लॉक  चुनें. पॉप-अप विंडो में "ब्लॉक" पर क्लिक करें. इसके अलावा, सभी प्रमोशन वाली ईमेल हटाने के लिए, "Promotion" टैब पर जाएं. सभी ईमेल सिलेक्ट करें और डिलीट करें. भविष्य में इस तरह की ईमेल न पाने के लिए ईमेल के नीचे "Unsubscribe" लिंक पर क्लिक करें. 


भेजे गए ईमेल को Undo करें


"Sent" फोल्डर ओपन करें. वह ईमेल ढूंढें जिसे आप Undo करना चाहते हैं. उसे ओपन करें. ईमेल के ऊपरी-दाएं कोने में 3 वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन मेनू से "Undo" चुनें. अब अपने ईमेल को ड्राफ़्ट फ़ोल्डर में एडिट करें. सुनिश्चित करें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपकी सेटिंग में "Undo Send" सक्षम है. नहीं है तो सेटिंग> जनरल> एनेबल undo सेंड.


सीक्रेट ईमेल भेजना 


जीमेल खोलें "Compose" पर क्लिक करें. रिसीवर, सब्जेक्ट और कंटेंट दर्ज करें. "Send" बटन के आगे, लॉक आइकन पर क्लिक करें. एक्सपायरी डेट और पासकोड सेट करें. ईमेल भेजने के लिए "Send" बटन पर क्लिक करें. 


ईमेल को शेड्यूल करना


अगर आप चाहते हैं कि आपके बॉस या क्लाइंट को लगे कि आप अपने सिस्टम पर हैं, लेकिन आप पहले ही अपना पूरा काम निपटा चुके हैं तो आप ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए पूरा मेल तैयार कर लें. 'Send' के बगल में स्थित नीचे तीर पर क्लिक करें 'Schedule Send' चुनें. वह दिन और समय चुनें, जिस समय आप मेल भेजना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें - इयरबड्स या वायर्ड इयरफोन कौन है आपके लिए सुरक्षित? एक के इस्तेमाल से तो हो सकता है कैंसर