Gmail Gets AI Support: गूगल ने अपने I/O 2023 इवेंट के दौरान जीमेल में मशीन लर्निंग मॉडल एड करने की बात कही थी ताकि जीमेल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके. अब कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जीमेल का इस्तेमाल मोबाइल पर खूब करता है तो अब आपका काफी समय बचने वाला है क्योकि अब आप AI की मदद से काम की मेल्स को जल्दी ढूंढ पाएंगे.


दरअसल, इस AI मॉडल की वजह से जब आप जीमेल सर्च बॉक्स में कोई भी काम की फाइल्स सर्च करेंगे तो ये आपको मोस्ट रेलेवेंट और रीसेंट फाइल्स टॉप आर्डर में दिखाना शुरू करेगा. AI मॉडल क्रोनोलॉजिकल आर्डर में सभी फाइल्स को आपको दिखाएगा जिससे आपका काफी समय बच जाएगा. अभी तक जीमेल ऐप में होता ये है कि यदि आप कुछ सर्च करते हैं तो ये टॉप रिजल्ट के नाम से चीजें शो करता है. AI के आने के बाद अब सर्च पहले से फ़ास्ट और बेहतर हो जाएगा और मशीन लर्निंग की मदद से जीमेल आपकी क्वेरी का सबसे सटीक रिजल्ट देगा.


नया फीचर जीमेल में 2 जून से रोलआउट होना शुरू हो गया है. यदि आपको ये अपडेट अभी नहीं मिला है तो आने वाले दिनों में ये आपको जरूर मिल जाएगा.


गूगल बार्ड हुआ लाइव 


गूगल ने अपना AI चैटबॉट Bard सभी के लिए रोलआउट कर दिया है. बार्ड को एक्सेस करने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर आपको 'ट्राई बार्ड' के ऑप्शन पर क्लिक करना है और T&C को पढ़कर अपना काम शुरू करना है. चैट जीपीटी की तरह ही ये मॉडल भी काम करता है. सर्च बॉक्स में अपनी क्वेरी लिखकर आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Microsoft Paint Update: माइक्रोसॉफ्ट पेंट हो गया अपडेट, अब बच्चे भी आसानी से कर लेंगे इस्तेमाल