नई दिल्लीः अगर आप इन दिनों स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो बजट में फिट और फीचर्स में हिट हैं. इन स्मार्टफोन्स को बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. ये स्मार्टफोन एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और अपनी कैटेगरी में बेस्ट ऑप्शन बनकर उभर रहे हैं. ये कई वैरिएंट के साथ बाजार में उतारे गए हैं.


SAMSUNG GALAXY A21 S


सैमसंग के स्मार्टफोन इस वक्त भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं. सैमसंग का गैलेक्सी A21 S फोन की कीमत करीब 15 हजार रुपये है. इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले और Exynos 850 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. इसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 5000 mAh की बैटरी है.


REALME 6 PRO


रियलमी का यह फोन काफी बढ़िया फीचर्स के साथ मिल रहा है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 18 हजार रुपये है. इसमें 6.6-इंच की बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज है. कैमरों की बात करें, तो इसमें 64+8+12+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 16+8 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 4300mAh की दमदार बैटरी है.


POCO X2


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको कम कीमत में जबरदस्त क्वालिटी वाले फोन के लिए देशभर में जानी जाती है. इस फोन की कीमत करीब 16 हजार रुपये है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 6GB रैम और 64GB  स्टोरेज वाले वैरिएंट के साथ मिल रहा है. इसमें 64+8+2+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 20+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है.


WhatsApp चैट को Email के जरिए कर सकते हैं एक्सपोर्ट, जानिए क्या है यह फीचर