अगर आप कोई सस्ता प्रीपेड प्लान खरीदना चाहते हैं तो Jio, Airtel और Vi अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज प्लान के ऑफर दे रहे हैं. हालांकि कई बार ज्यादा प्लान होने की वजह से कस्टमर कंफ्यूज भी हो जाते हैं. इसीलिए हम आपको आज तीनों कंपनियों के ऐसे प्लान के बारे में पूरी डिटेल देंगे, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है. आपको इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ कई दूसरे फायदे भी मिलेंगे. आइये जानते हैं क्या हैं ये ऑफर्स.


Jio के 200 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान- वैसे तो जियो के कई ऐसे प्लान हैं लेकिन हम आपको अनलिमिटेड कॉलिंग वाले दो प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1GB डेटा और रोज 100 SMS  की सुविधा मिलती है. आपको इसमें जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. वहीं दूसरे 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा, रोज 100 SMS की सुविधा और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.


Airtel के 200 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान- Airtel आपको 200 रुपये से कम में 149 रुपये और 179 रुपये और 199 रुपये के प्लान ऑफर कर करता है. 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, कुल 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. साथ ही अमेजन प्राइम, फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. वहीं 179 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता, टोटल 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS दिए जा रहे हैं. आपको एक महीने के लिए अमेजन प्राइम, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.


Vi के 200 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान- वोडाफोन-आइडिया भी शानदार प्लान ऑफर करती है. इसमें 148 रुपये, 149 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. 148 रुपये वाले प्लान में 18 दिन की वैलिडिटी, डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS मिलते हैं. वहीं 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें टोटल 3GB डेटा दिया जाता है. बाकी सुविधाएं पहले प्लान जैसी ही हैं. वहीं 199 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैधता, डेली 1GB डेटा, रोज 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.