आजकल टेलीकॉम कंपनियों के बीच कम्पटीशन तेजी से बढ़ रहा है. जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान के बाद लगभग सभी कंपनियों ने अपने कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में आपको 47 रुपये में महीने भर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 1 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. बीएसएनएल के इस रिचार्ज से एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसे कंपनियों के बीच कम्पटीशन बढ़ गया है.

BSNL का 47 रुपये का रिचार्ज

BSNL के इस प्लान को मास्टरस्‍ट्रोक माना जा रहा है. ये सबसे सस्ते प्लान में से एक है. 47 रुपये के इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. खास बात ये है कि आपको इस प्लान में रोजाना 1 GB इंटरनेट डेटा और 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है. 

एयरटेल, जियो और Vi के सस्ते प्लानअगर दूसरी कंपनियों की रिचार्ज प्लान पर नजर डालें तो एयरटेल के 100 रुपये से कम वाले दो प्रीपेड प्लान मौजूद हैं. जिसमें 79 रुपये और 49 रुपये का प्लान है. इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को 200MB का डेटा ही मिलता है. वहीं जियो का 51 रुपये और 21 रुपये वाला प्लान भी है. हालांकि ये दोनों ही टॉप-अप प्लान्स हैं जिसमें कोई वैलिडिटी नहीं है. इसी तरह वोडाफोन-आइडिया भी 48 रुपये और 98 रुपये को दो प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें आपको लिमिटेड फायदे ही हैं.

ये भी पढ़ें: 1.5 और 2GB डेली वाले रिचार्ज प्लान, Airtel, Jio और Vi दे रहे हैं ये ऑफर