Garmin India ने भारत में अपनी Garmin MARQ Gen2 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. सीरीज के तहत कई वॉच लॉन्च की गई हैं. लॉन्च की गई स्मार्टवॉच में MARQ एथलीट, मार्क एडवेंचरर, मार्क गोल्फर, मार्क कैप्टन और मार्क एविएटर शामिल हैं. कुल मिलाकर पांच स्मार्टवॉच पेश हुई हैं. कंपनी का कहना है कि यह प्रीमियम कलेक्शन खासतौर पर एडवेंचर के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है, जो बेहतर आउटडोर एक्सपीरियंस चाहते हैं. आइए सभी वॉच की कीमत और स्पेक्स जानते हैं. 


Garmin MARQ Gen2 स्मार्टवॉच की कीमत 


भारत में सभी Garmin MARQ Gen2 Collection स्मार्टवॉच की कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर है.



  1. गार्मिन मार्क II, एडवेंचरर: 2,15,490 रुपये

  2. गार्मिन मार्क II, एथलीट : 1,94,990 रुपये

  3. गार्मिन मार्क II, एविएटर: 2,46,490 रुपये

  4. गार्मिन मार्क II, कप्तान: 2,25,990 रुपये

  5. गार्मिन मार्क II, गोल्फर: 2,35,990 रुपये


Garmin MARQ (Gen 2) कलेक्शन रेंज की बिक्री 25 फरवरी से शुरू हो जाएगी. आप इस कलेक्शन में से किसी भी घड़ी को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर दोनों जगह से खरीद सकते हैं. Garmin MARQ (Gen 2) कलेक्शन गार्मिन ब्रांड स्टोर और जस्ट इन टाइम वॉच पर ऑफलाइन और ई-कॉमर्स साइट्स अमेजन, टाटा लग्जरी और सिनर्जाइजर पर ऑनलाइन उपलब्ध है.


Garmin MARQ Gen2 के फीचर्स


Garmin MARQ Gen2 की सभी घड़ियाँ मल्टी-बैंड GNSS, मल्टी-फ़्रीक्वेंसी GPS और Garmin SatIQ सपोर्ट के साथ आती हैं जो किसी भी वातावरण में इन्हें टिकाऊ बनाती है. इन स्मार्टवॉच में कई हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें हार्ट स्पीड, श्वसन और तनाव ट्रैक करना और स्वास्थ्य संबंधी फीचर्स शामिल है. 


एपल वॉच अल्ट्रा


अगर आप एक लग्जरी स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जरूरी नहीं कि आप Garmin MARQ Gen2 को ही अपनी पसंद बनाएं. एपल वॉच अल्ट्रा की कीमत लगभग 90 हज़ार है, लेकिन ये आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर डिस्काउंट के बाद सस्ते में भी मिल जायगी. 


यह भी पढ़ें - हाई क्वालिटी फोटो के लिए मेगापिक्सेल जरूरी है या सेंसर? स्मार्टफोन कैमरा में दोनों का क्या काम है?