नई दिल्ली: YouTube Rewind 2018 अभी तक का सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो है. इस वीडियो को 11 मिलियन लोगों ने अभी तक नापसंद किया है. दरअसल यूट्यूब रिवाइंड वीडियो यूट्यूब ही बनाता है और उन तमाम यूट्यूबर्स को इस वीडियो में शामिल करता है जिन्होंने इस साल यूट्यूब पर काफी अच्छा किया. चाहे वो सब्सक्राइबर्स हो या व्यूज़. इस वीडियो को अभी तक कुल 127 मिलियन लोग देख चुके हैं. तो वहीं सिर्फ 2.2 मिलियन लोगों ने पसंद किया है. इससे पहले जस्टिन बीबर के ' बेबी' वीडियो को लोगों ने सबसे ज्यादा नापसंद किया था लेकिन अब इस लिस्ट में टॉप पर यूट्यूब का खुद ही बनाया गया वीडियो यूट्यूब रिवाइंड आ चुका है.



यूट्यूब के खुद के वीडियो को इतने ज्यादा लोगों द्वारा नापसंद करना यूट्यूब के लिए चिंता की बात है. क्योंकि इसे लेकर अभी तक कई यूजर्स मीम और जोक्स बना चुके हैं. वहीं कई लोग इस बात को कह रहें हैं कि जस्टिन बीबर के वीडियो को नापसंद करने वाले लोगों को कम से कम अपना वोट यूट्यूब के वीडियो को देकर वोट कम करना चाहिए. यानी की वीडियो को जिन लोगों ने नापसंद किया है उसे हटा देना चाहिए. इस वीडियो को लोगों ने इसलिए भी नहीं पसंद किया क्योंकि इस वीडियो में इस बार कुछ खास नहीं दिखा न ही वो म्यूजिक था तो वहीं जिन कंटेंट क्रिएटर्स को शामिल किया गया था वो भी उतने खास नहीं थे. कई लोगों को इस वीडियो का थीम ही पसंद नहीं आया.

बता दें कि यूट्यूब ने इस वीडियो को 6 दिंसबर को अपलोड किया था जिसके बाद रोजाना इस वीडियो को कई हजार लोग डाउनवोट कर रहें हैं तो वहीं कमेंट भी कई भद्दे कमेंट्स कर रहें हैं. वीडियो में कई बेहतरीन यूट्यूबर्स को शामिल किया गया था जिसमें मार्कस ब्राउनली, टेक्निकल गुरूजी, भुवन बम और एक्टर विल स्मिथ भी थे. कई यूजर्स ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल के क्रिएटर प्यूडाईपाई को इस वीडियो में शामिल न करने पर भी यूट्यूब पर आरोप लगाया.

यहां देखें वीडियो: