नई दिल्लीः चीनी कंपनी शाओमी अब एक ऐसा स्मार्टफोन लाने जा रही है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. कंपनी अपने अपकमिंग सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Mi8 में ये फीचर दे सकती है. यूट्यूब पर एक चार सेकंड का वीडियो सामने आया है और दावा है कि वीडियो में नजर आने वाला स्मार्टफोन Mi8 है.


टेक वेबसाइट 'द वर्ज' के मुताबिक शाओमी के इस स्मार्टफोन में 3D फेशियल रिकॉग्निशन अनलॉकिंग फीचर, स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट के साथ आठ जीबी तक का रैम, 64जीबी का स्टोरेज दी जाएगी. इसमें 4,000mAh की बैटरी होगी जो वायरलेस चार्जिग सपोर्ट करेगी.


श्याओमी ने 2017 में Mi Mix 2 और 2018 की शुरुआत में Mi Mix 2S दो महंगे फोन बाजार में उतारी जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 रुपये और 34,190 रुपये है.


गौरतलब है कि वीवो ने 2017 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ X20 लॉन्च किया और ये दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन है.


आपको बता दें कि शाओमी जल्द की टेक्नॉल्जी की दुनिया में 8 साल पूरे करने जा रही है. 2018 के एनुअल प्रोडक्ट लॉन्च के लिए इवेंट का आयोजन शेनजेन में 31 मई को किया जाएगा. उम्मीद है कि Mi8 इस दिन लॉन्च हो सकता है.


वहीं भारत में शाओमी अपना नया स्मार्टफोन जून 7 को लॉन्च करेगा. कंपनी ने ट्वीट कर कहा है इस स्मार्टफोन के दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि वो शाओमी रेडनी Y1 और रेडमी Y1 के अगले वर्जन को लॉन्च करेगी.