नई दिल्लीः अगर आप अपने फोन की बैटरी से परेशान हैं और पावर बैंक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपने तीन पावर बैंक की कीमत में कटौती की है. तो अगर आप सस्ते पावर बैंक की तलाश में हैं तो ये आपके पास अच्छा मौका है.
शाओमी के 10000mAh और 20000mAh की पावरबैंक की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है. वहीं 10000mAh वाली पावरबैंक की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई है. 10000mAh और 20000mAh वाले Mi पावर बैंक को पिछले साल 799 रुपये और 1499 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसके बाद इस साल मई में कंपनी ने इनकी कीमत में इजाफा कर दिया था और ये 899 रुपये और 1599 रुपये में उपलब्ध थे. अब इनकी कीमत में कटौती होने के बाद 10000mAh Mi पावरबैंक 2i को 799 रुपये में खरीदा जा सकता है तो वहीं 20000mAh Mi पावर बैंक 2i को 1499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इसके अलावा कंपनी ने 10000mAh Mi पावर बैंक प्रो की कीमत भी 1499 रुपये से घटाकर 1299 रुपये कर दी है. ये पावर बैंक यूएसबी आउटपुट के साथ आते है. ये पावर बैंक टू-वे चार्जिंग के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि इसकी मदद से पावरबैंक को एक ही वक्त पर चार्ज भी किया जा सकेगा स्मार्टफोन भी चार्ज किया जा सकेगा. ये पावर बैंक 5V/2A, 9V/2A और 12V/1.5A कंपेटिबल हैं जिसकी मदद से स्मार्टफोन , लैपटॉप और टैबलेट लॉन्च किए जा सकते हैं.