अगर आपके पास Xiaomi का रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन है तो यह खबर आपके लिए है. अब इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट MIUI 11 अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस अपडेट में वीओ वाई-फाई, एप ड्रॉअर और नए एप आइकन की सुविधा मिलेगी.


इतना ही नहीं कंपनी ने इस अपडेट में नए नोटिफिकेशन साउंड, एमआई शेयर और एमआई टास्क जैसे एप शामिल किये हैं. वैसे इससे पहले यह अपडेट कंपनी के रेडमी K20 और K 20 प्रो स्मार्टफोन को मिला था. MIUI 11 अपडेट के लिए कुल 602mb डाटा की जरूरत पड़ेगी.


फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा. यह फोन 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर लगा है, यह प्रोसेसर खास गेम लवर्स के लिए लगाया है.


पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में यूएसबी टाइप-सी का पोर्ट मिलता है. वहीं इसमें लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट दिया गया है.


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है. जिनमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.


कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है. इसके अलावा इसके 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है.


यह भी पढ़ें-


Huawei ने शुरू किया 'टूगेदर 2020 कैंपेन', कंपनी के ये फोन खरीदने पर मिल रहे हैं शानदार गिफ्ट