नई दिल्ली: मिड रेंज सेगमेंट में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो अभी तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है. फोन एआई डुअल कैमरा और हाई रेजॉल्यूशन फ्रंट कैमरे के साथ आथा है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. तो अगर आप भी इस बेहतरीन स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय है. पेटीएम मॉल से इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को 1500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. लेकिन यहां कुछ शर्ते हैं.


रेडमी नोट 5 प्रो दो वेरिएंट में आता है जिसमें 4 जीबी रैम की कीमत 14,999 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम की कीमत 16,999 रुपये है. हालांकि यही फोन पेटीएम मॉल यानी की 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत यहां 15,491 रुपये है जो 492 रुपये ज्यादा है. तो वहीं 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 17,692 रुपये है जो 693 रुपये ज्यादा है. यानी कि अब अगर 1500 रुपये के कैशबैक की बात करें तो पेटीएम मॉल पर फोन की कीमत 14,050 रुपये और 16,193 रुपये हो जाती है यानी की आप सिर्फ 1000 रुपये की बचत कर रहे हैं.


डिवाइस को जैसे ही शिप किया जाएगा 1500 रुपये का कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. वहीं कैशबैक पाने के लिए आपको केवाईसी करवाना होगा. फोन पर कैशबैक के अलावा एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा दी जा रही है जहां आप अपने पुराने फोन को बदलकर नया फोन ले सकते हैं जहां आपको कुल 12,350 रुपये का एक्सचेंज मिल सकता है. वहीं फोन को बजाज के कार्ड से लेने पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा..


शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन 4 और 6 जीबी रैम और 64 डीबी के स्टोरेज के साथ आता है.


कैमरे के मामले में फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जो 12 और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. सेल्फी लेने के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन एंड्रॉयज 7.1 नोगॉट पर काम करता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है.