नई दिल्लीः शाओमी रेडमी नोट 4 आज यानी बुधवार को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये वीकली फ्लैश सेल 12 बजे से शुरु हो चुकी है. ये स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरु है.


अगर ये स्मार्टफोन आप कंपनी की वेबसाइट से खरीदेंगे तो आपको मोबिक्व्क से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. वहीं फ्लिपकार्ट से खरीदने पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इस सेल में रेडमी नोट के 2GB, 3GB और 4GB वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध होंगे.


दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस है स्मार्टफोन


रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है.


रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 4100mAh की बैटरी है. शाओमी ने दावा है कि नए प्रोसेसर और क्वालकॉम चिपसेट के कारण रेडमी नोट 4 की बैटरी, रेडमी 3 की तुलना में 25% ज्यादा बैकअप देगी.


रेडमी नोट 4 के 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है. जबकि 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है. नोट 4 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपए की कीमत में मिलेगा.


कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है.