नई दिल्लीः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के दो नए स्मार्टफोन रेडमी 4A और रेडमी नोट 4 के प्री ऑर्डकर आज दोपहर 12 बजे से शुरु हो चुके हैं. कंपनी की वेबसाइट Mi.com पर 12 बजे से दोनों ही स्मार्टफोनकी प्री बुकिंग की जा सकती है. रेडमी नोट 4 की कीमत 9,999 रुपये है वहीं रेडमी 4A की कीमत 5,999 रुपये है.


एक खास बात ये है कि अगर आप इन स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट Mi.com से खरीदते हैं तो आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलेगा और आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी. कस्टमर अधिकतम दो प्रोडक्ट के ही प्री ऑर्डर कर सकेगा.



कैसे करें प्री ऑर्डर?
अगर आप इन दोनों में से कोई भी स्मार्टफोन बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले Mi.com पर जाएं.


इसके बाद आपको होम पेज पर ही प्री बुकिंग का ऑप्शन नजर आएगा. इस प्री बुकिंग आइकन पर आप क्लिक करेंगे तो आपको रेडमी 4A और रेडमी नोट 4 दोनो स्मार्टफोन बुक करने का ऑप्शन नजर आएगा.


अब लॉग इन करके अपना एरिया पिन कोड और पता रजिस्टर करें. यहां आप स्मार्टफोन का कलर भी चुन सकते हैं.


रेडमी 4A के फीचर


रेडमी 4A में पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है. हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिए गए हैं जिसे यूजर एसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकता है. स्मार्टफोन में मार्शमैलो 6.0 बेस्ड MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. रेडमी4A में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 425 और 2GB रैम दी गई है. ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Adreno 308 GPU दिया गया है.


शाओमी रेडमी 4A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें f/2.2 अपरचर है. वहीं इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है.


कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस/A-GPS, ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 3120mAh की बैटरी दी गई है.


रेडमी नोट 4 के स्पेसिफिकेशन


रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है.


रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 4100mAh की बैटरी है. शाओमी ने दावा है कि नए प्रोसेसर और क्वालकॉम चिपसेट के कारण रेडमी नोट 4 की बैटरी, रेडमी 3 की तुलना में 25% ज्यादा बैकअप देगी.


रेडमी नोट 4 के 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है. जबकि 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है. नोट 4 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपए की कीमत में मिलेगा.


कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है.