अगर आप नया फोन लेना चाहते हैं तो इस समय आपके पास कम कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन लेने का अच्छा मौका है. दरअसल Xiaomi अपने स्मार्टफोन Redmi Note 10S पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस फोन पर एक हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस फोन को सिर्फ 13,999 रुपये में घर ला सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको एचडीएफसी बैंक के कार्ड से फोन का पेमेंट करना होगा. फोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं.


स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10S में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है. फोन Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. इस फोन में octa-core MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


कैमरा
Redmi Note 10S में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी
Redmi Note 10S में अगर बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस फोन का वजन 178.8 ग्राम है.  


इनसे होगा मुकाबला
Redmi Note 10s का मुकाबला 15 हजार की रेंज के फोन से होगा. जिसमें Samsung, Oppo, Poco और Realme के फोन शामिल हैं. इस रेंज में आपको शानदार 64MP कैमरा वाले फोन मिल जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Apple iPhone 13 सीरीज पर 40 हजार रुपये तक देना होगा टैक्स, स्मार्टफोन महंगे होने के ये हैं कारण


Apple iOS 15 Updates: iOS 15 और iPadOS 15 को 20 सितंबर को रिलीज करेगा Apple, जानिए इसके फीचर