नई दिल्ली: शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने सबसे सस्ते एंट्री लेवल स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले भारत में लॉन्च किया था. लेकिन अब एक बार फिर वो इस फोन को चर्चा में लेकर आए हैं. कारण है, फोन अब बिग बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा. जैन ने इसका एलान ट्विटर पर किया. हालांकि जैन ने बिग बाजार का नाम नहीं लिया लेकिन इनता जरूर कहा कि सेल को भारत के बेस्ट और सबसे बड़े बाजार में आयोजन किया जाएगा.


बिग बाजार हायपरमार्केट की एक रिटेल चेन है जहां डिपार्टमेंट स्टोर्स, और भारत के सभी ग्रोसरी स्टोर्स पर डिस्काउंट मिलता है. रिटेल चेन में 260 स्टोर्स और 120 शहर शामिल हैं. लेकिन अब फोन के आने के बाद इतना जरूर कहा जा रहा है कि कई लोग इस फोन का एक्सपीरियंस लेने के लिए स्टोर पर जरूर आएंगे.





फोन के स्पेक्स

फोन में 5 इंच (12.7 सेंटीमीटर) का HD डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजॉलूशन 720x128 पिक्सल है. फोन में नाइट लाइट फीचर भी है. यह स्मार्टफोन एम्बिएंट डिस्प्ले को सपॉर्ट करेगा. फोन में ड्यूल सिम और माइक्रोSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन के स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC प्रोसेसर है. फोन Android Oreo (Go Edition) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.


कैमरे के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में AI ब्यूटी के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 10 दिन का होगा. फोन से यूजर्स 12.5 घंटे 4G कॉलिंग कर सकते हैं. वहीं, इससे 4.5 घंटे की FHD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. फोन के इस फोन में MapsGo, GmailGo, YouTubeGo जैसे ऐप्स होंगे. यह स्मार्टफोन 20 से ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं को सपॉर्ट करेगा. साथ ही, इस फोन में हिंदी को सपॉर्ट करने वाला Google Assistant होगा. यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगा.