नई दिल्ली: शाओमी रेडमी 5A आज भारत में सेल के उपलब्ध होगा. पिछले साल लॉन्च हुआ फोन आज फ्लैश सेल में दो वेरिएंट के रूप में मिलेगा जिसमें एक वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला होगा तो वहीं दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज. दोनों वेरिएंट को मी.कॉम और फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है. रेडमी 4A का अगला वर्जन रेडमी 5A है. फोन में एचडी डिस्प्ले और MIUI 9 बेस्ड एंड्रॉयड नोगॉट है. स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है.


शाओमी रेडमी 5A की कीमत


रेडमी 5A की कीमत की शुरूआत 5,999 रुपये से हो रही है जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. हैंडसेट को मी.कॉम और फ्लिपकार्ट से आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है. फोन पर जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट से खरीदने पर एक्सिस बैंक बज कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.


स्पेसिफिकेशन


फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. तो वहीं रेडमी 5A MIUI 9 के टॉप एंड्रॉयड नोगॉट पर काम करता है. फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की अगर बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 425 SoC की सुविधा दी गई है जो 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है तो वहीं फ्रंट की बात करें तो ये सेंसर 5 मेगापिक्सल का है.


फोन 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. जहां दोनों को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. वहीं फोन की बैटरी 3000mAh की है.