नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 2019 की दूसरी तिमाही में ऑनलाइन बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी लगभर 46 फीसदी रही. काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर सर्विस की नई रिसर्च में यह जानकारी दी गई है.

शाओमी की कुल ऑनलाइन बिक्री में रेडमी नोट 7 प्रो सीरीज, रेडमी 61, रेडमी नोट 6 प्रो का दो तिहाई से ज्यादा योगदान है. रिसर्चर अंशिका जैन ने कहा, "शाओमी और रियलमी की बढ़ोतरी के अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज के माध्यम से ऑनलाइन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की है. इन ब्रांड की सफलता का मतलब यह है कि ऑनलाइन खंड में 15,000 से 20,000 रुपये के स्मार्टफोन सबसे अधिक बिकते हैं."

उन्होंने कहा, "इस कीमत सीमा में शाओमी नोट 7 प्रो. सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, उसके बाद रियलमी 3 प्रो की बिक्री होती है." ऑनलाइन मार्केट में रियलमी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके रियलमी सी2, रियलमी 3 और रियलमी 3 प्रो किफायती मॉडलों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री दर में हर साल करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

स्मार्टफोन में शाओमी नंबर वन

ऑनलाइन के अलावा पिछले करीब 1.5 साल से स्मार्टफोन की कैटेगरी में शाओमी इंडिया में नंबर वन बना हुआ है. स्मार्टफोन की कैटेगरी में शाओमी की हिस्सेदारी 30 फीसदी से ज्यादा है, जबकि दूसरे नंबर पर सैमसंग है.