नई दिल्लीः शाओमी आज अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है. ये नया स्मार्टफोन सेल्फी फोक्स्ड' स्मार्टफोन होगा. हालांकि इसका पता नहीं चल सका है कि ये किस सीरीज का स्मार्टफोन होगा. उम्मीद है कि आज शाओमी भारत में नई सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
आज दोपहर 12 बजे से ये इवेंट शुरु होगा. जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप mi.com पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप शाओमी इंडिया के ट्विटर, फेसबुक पेज के जरिए भी अपडेट ले सकते हैं.
उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये स्मार्टफोन Mi नोट 3 होगा लेकिन शाओमी इन कयासों का खंडन करते हुए 'बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन' के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन को प्रमोट कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि शाओमी अपनी नई सीरीज भारत में लॉन्च कर रही है या फिर कंपनी भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन की रिब्रांडिंग करके लॉन्च करेगी.
इसके साथ ही शाओमी अपने इनहाउस सॉफ्टवेयर MIUI9 का पहला ग्लोबल अपडेट आज इवेंट में लॉन्च होगा. कंपनी ने MIUI9 को इस साल जुलाई महीने में ही ग्लोबली लॉन्च किया था.