नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम मी मिक्स 3 है. मी मिक्स, मी मिक्स 2 और मी मीक्स 2S के बाद कंपनी इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन लेकर आई है जिसे मी मिक्स 3 के नाम से जाना जा रहा है. मी मिक्स 3 स्लाइडिंग कैमरे के साथ आता है वहीं इसमें कैमरा सेटअप ठीक ओप्पो फाइंड X की तरह दिया गया है. ऑनर मैजिक 2 में भी रिट्रैक्टेबल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसे 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.
मी मिक्स 3 में 3 मॉडल दिए गए हैं जिसमें पहला है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 34,700 रुपये है तो वहीं दूसरे वेरिएंट यानी की 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 42,100 रुपये है. यहां एक स्पेशल एडिशन भी जो 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत 52,700 रुपये है. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 10 जीबी रैम के साथ आएगा. हैंडसेट में 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 2340x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी इस दौरान रुस में 5 जी वर्जन को भी लॉन्च करेगी.
कैमरे की अगर बात करें तो हैंडसेट में कुल 4 कैमरे दिए गए है. दो कैमरे पीछे जो 12 मेगापिक्सल के हैं तो वहीं एक वाइड एंगल टेलीफोटो लेंस. फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन के बैक में सेंसर दिया गया है. मी मिक्स 3 Qi स्टैंडर्ड वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जो 10W वायरलेस चार्जर के साथ आता है. वहीं फोन के लेफ्ट साइड में एआई बटन दिया गया है. यूजर्स फोन को सिर्फ एआई बटन की मदद से ही खोल सकते हैं तो वहीं वन क्लिक और डबल क्लिक कर दूसरे एक्शन परफॉर्म कर सकते हैं.