नई दिल्ली: शाओमी के अगर अपकमिंग स्मार्टफोन्स की बात करें तो मी मीक्स 3 उनमें से एक है. हालांकि फोन के लॉन्च में अभी कुछ समय बाकी है लेकिन ठीक उससे पहले फोन को लेकर कई ऐलान किए गए हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रहें हैं. लीक टीजर के अनुसार स्मार्टफोन को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. ओप्पो और वीवो की तरह ही शाओमी के इस फोन में भी पॉप अप कैमरा आएगा. नए रिपोर्ट के अनुसार फोन के ओरिजिनल वेरिएंट के साथ फोन का फरारी एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है. वहीं साथ में शाओमी वायरलेस चार्जर को भी लॉन्च करने का प्लान है.


फोन के स्पेसिफिकेशन


फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा. शाओमी इस फोन को दो वेरिएंट में ला सकता है. जहां फोन में अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा और एक पॉप अप कैमरा दिया जाएगा. कुछ और लीक की माने तो फ्रंट फेसिंग पॉप अप कैमरा डिस्प्ले के अंदर आ सकता है.


कीमत


6 जीबी रैम और 64 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 35,100 रुपये होगी चो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,200 रुपये हो सकती है. स्टैंडर्ड एडिशन की बात करें तो फोन 41,300 रुपये में आ सकता है. जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 44,400 रुपये हो सकती है.  शाओमी इसके साथ फरारी एडिशन भी लॉन्च करेगा. हालांकि इस एडिशन डिजाइन कैसा होगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.