नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर का फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी मी मिक्स 2 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल को दौरान दिया जा रहा है. स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है और ये फोन 22, 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. मी मिक्स 2 पर फ्लिपकार्ट 7,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. ये उन स्मार्टफोन की सूची में शामिल है जिनपर इतना बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.


फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल की शुरूआत 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच है और डिस्काउंट की कीमत सेल के दूसरे दिन से लागू हो जाएगी. बता दें कि इस साल फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर स्पेशल सेल लेकर आया है जिसमें 62 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मी मिक्स 2 के अलावा, शाओमी रेडमी 6 फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है जहां फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं रेडमी नोट 5 प्रो पर भी बाद में डिस्काउंट का एलान किया जाएगा.


मी मिक्स 2 के स्पेक्स


शाओमी मी मिक्स 2 एक सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन में मेटल और ग्लास यूनिबॉडी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जहां कैमरे के साइड में गोल्ड एसेंट का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 5.99 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स है और 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


मी मिक्स 2 में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट की सुविधा दी गई है. फोन MIUI 9 आधारित एंड्रॉयड पर काम करता है. स्मार्टफोन को MIUI 10 में अपडेट किया जा सकता है. फोन सारे अहम कनेक्टिविटी फीचर्स और सेंसर्स को सपोर्ट करता है.