नई दिल्लीः शाओमी Mi6 19 अप्रैल को लॉन्च होगा. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक कंपनी इस इवेंट में ही अपना दूसरा फ्लैगशिप Mi मैक्स2 लॉन्च कर सकती है. Mi मैक्स2 को लेकर अब तक सामने आई खबर के मुताबिक इसमें 6.44 इँच की स्क्रीन , 6 जीबी रैम और 5000mAh की बैटरी हो सकती है. इसके अलावा खबर है की कंपनी mi नोट2 लॉन्च कर सकती है.



MyDrivers की रिपोर्ट्स की मानें तो Mi मैक्स 2 19 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है. इस डिवाइस को लेकर लीक हुई अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट 4 जीबी रैम + Snapdragon 626 और 6 जीबी रैम + Snapdragon 660 के साथ आएगा. जिसकी कीमत 1,499 युआन (लगभग 14,000 रुपये) और 1,699 युआन (लगभग 16000 रुपये) हो सकती है.



Mi मैक्स 2 में नॉगट 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है. इसमें 6.4 इंच की स्क्रीन होगी. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल हो सकती है. उम्मीद है कि इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी होगी. कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है.


वहीं अगर Mi नोट 3 की बात की जाए तो खबरें हैं कि इस स्मार्टफोन में 5.7 इँट की स्क्रीन होगी.Snapdragon 835 प्रसोसेर के साथ 8 जीबी की रैम हो सकती है. इसके दो स्टोरेज वैरिएंट 128 जीबी और 256 जीबी आ कसकते हैं.