नई दिल्ली: शाओमी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाना शुरू कर दिया है जहां कंपनी ने आज भारत में Mi AirPOP PM2.5 हवा प्रदूषण मास्क लॉन्च किया. इस प्रोड्क्ट को मी.कॉम से खरीदा जा सकता है. फिलहाल कंपनी इस मास्क को सिर्फ 249 रुपये में बेच रही है. उत्पादक का मानना है कि ये मास्क एक महीने तक काम कर सकता है. वहीं इस मास्क को बिना धोए ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
शाओमी के ये मास्क 4 लेयर के फिल्ट्रेशन के साथ आता है जो 99 प्रतिशत प्रोटेक्शन का वादा करता है. यानी की PM 2.5 में भी ये असरदार है. कंपनी ने कहा कि धूल, मिट्टी, खांसी, फ्लू, एलर्जी, धुआं इन सब चीजों से आपको ये मास्क सुरक्षित रखेगा. इस मास्क को खासकर भारत के लिए बनाया गया है जो 3D डिजाइन है.
कंपनी ने ये भी कहा कि इस मास्क को तीन अथॉरिटी ने टेस्ट किया है. मास्क ने चीन के नए लेवल बी फिल्ट्रिग स्नैंडर्ड को पास किया है. वहीं इसने स्किन फ्रेंडली टेस्ट जो जर्मन इंस्टिट्यूट का है उसे भी इसने पास किया है.