नई दिल्ली: भारत के उतरी इलाके लोगों को दिवाली के बाद प्रदूषण की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा है. प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए चाइनीज कंपनी शाओमी ने एयर प्यूरीफायर 3 लॉन्च किया है. शाओमी ने पिछले महीने नोट 8 स्मार्टफोन के साथ एयर प्यूरीफायर 2C भी लॉन्च किया था.


शाओमी ने एयर प्यूरीफायर 3 को पिछले साल लॉन्च किए गए 2S के अपग्रेडड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया है. कंपनी ने एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत 9,999 रुपये रखी है और यह 7 नवंबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन इंडिया और फ्लिपकॉर्ट पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही एयर प्यूरीफायर के फिल्टर 2,199 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. शाओमी का एयर प्यूरीफायर 2C 6,499 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है.


ये हैं खूबियां


एयर प्यूरीफायर 3 में कंपनी ने ट्रिपल लेयर फिल्टर का इस्तेमाल किया है. प्राइमरी फिल्टर का काम हवा में मौजूद बड़े पार्टिकल्स को दूर करना है, जबकि सेकेंडरी फिल्टर छोटे पार्टिकल्स पर काम करेगा. इसके अलावा प्यूरीफायर में एक कॉर्बन फिल्टर दिया गया है.


Whatsapp में जल्द मिल सकते हैं कमाल के फीचर्स, सामने आई है ये जानकारी


एयर प्यूरीफायर का डिजाइन 360 डिग्री पर काम करने के हिसाब से बनाया गया है. इस डिजाइन की वजह से सारी दिशाएं कवर होती है. एयर प्यूरीफायर 3 में 1 घंटे में 380 क्यूबिक मीटर हवा साफ करने की क्षमता है. एयर प्यूरीफायर 3 को Mi की होम एप के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है.


Redmi Note 8 Pro से iPhone तक, कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स से वाले ये फोन्स खरीद सकते हैं आप