नई दिल्ली: शाओमी ने पिछले कुछ सालों में भारत में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे कंपनी आज भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी बन गई है. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने लगातार 5वीं बार इस स्थान पर अपना कब्जा किया है. जहां अब इस खुशी को मनाने के लिए कंपनी ने अपने तीन सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन में 1000 रुपये की कटौती की है.


मनु कुमार जैन ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी. पहला है सेल्फी सेंट्रिक रेडमी Y2 जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन की पहले जहां कीमत 12,999 रुपये थी वहीं अब आप फोन को सिर्फ 11,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. दूसरा है रेडमी नोट 5 प्रो जिसे 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 14,999 रुपये कर दिया गया.


लेकिन अब लेटेस्ट कीमत की अगर बात करें तो रेडमी नोट 5 प्रो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फिर 13,999 रुपये हो गई है. फोन में एक और वेरिएंट है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत जहां पहले 16,999 रुपये थी वहीं अब इसे 15,999 रुपये पर बेचा जा रहा है. आखिर में आता है Mi 2 जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये है. Mi A2 और रेडमी Y2 एमेजन इंडिया पर उपलब्ध है जहां रेडमी नोट 5 प्रो फ्लिपकार्ट पर.