नई दिल्लीः शाओमी अगले साल अपना नया स्मार्टफोन Mi6 लॉन्च करने वाली है. ये आने वाले साल के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन्स में से एक है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च तारीख को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. लीक हुई खबरों की मानें तो ये स्मार्टफोन फरवरी महीने में लॉन्च हो सकता है.

इससे पहले खबरें थी कि कंपनी ये स्मार्टफोन जनवरी के पहले हफ्ते में शुरु होने वाले CES 2017 में लॉन्च कर सकती है. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो Mi6 6 फरवरी को लॉन्च हो सकता है. दूसरी ओर एक पोस्टर सामने आया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि Mi6 14 फरवरी को लॉन्च हो सकता है.

खबर है कि नया Mi6 प्रोसेसर के आधार पर Mi6S, Mi6E और Mi6P वैरिएंट में आएगा.

लीक रिपोर्ट्स की मानें Mi6S में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन , Mi6E मीडिया टेक हेलियो और Mi6P पाइनकोन प्रोसेसर वैरिएंट के साथ आएगा.खबर है कि शाओमी हुआवे की तर्ज पर अपना प्रोसेसर चिप डिजाइन करेगी.

Mi6 में 2.5 कर्व्ड ग्लास हो सकता है साथ ही होम बटन होगी जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड होगा. इस फोन में मेटल बैक और क्विक चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है जो 5 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस फोन के कैमरे को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है जो 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेगा साथ ही 4मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग कैमरा होगा.