चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन  Xiaomi Mi 11 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है. इससे पहले ये फोन चीन के मार्केट में उतारा गया था. इसके साथ ही कंपनी ने Xiaomi Mi 11 का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है, लेकिन इसकी प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है. फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.

ये है कीमत Xiaomi Mi 11 के 8 GB + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 Euro यानी करीब 65,728 रुपये है. वहीं इसके 8 GB + 256GB वाले मॉडल की कीमत EUR 799 यानी 70300 रुपये होगी. शाओमी का ये फोन क्लाउड व्हाइट, मिडनाइट ग्रे और हॉरिजन ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

Xiaomi Mi 11 के स्पेसिफिकेशंस Xiaomi Mi 11 में 6.81-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440x3,200 पिक्सल है. जिसमें HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट है. फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है. फोन में 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 20MP का कैमरा सेल्फी दिया गया है. पावर के लिए Xiaomi Mi 11 में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Xiaomi Mi 11 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट28th December 2020
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)164.30 x 74.60 x 8.06
वजन (ग्राम)196.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4,600
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगYes
कलर्सAnti-glare frosted glass: Midnight Gray, Horizon Blue, Frost White Vegan leather: Lilac Purple, Honey Beige
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.81
रेसॉल्यूशन1440x3200 pixels
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा108-megapixel (f/1.85, 0.8-micron) + 13-megapixel (f/2.4) + 5-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा20-megapixel (f/2.4)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.20
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Galaxy S21 Ultra से होगा मुकाबला ग्लोबल मार्केट में Xiaomi Mi 11 फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा को टक्कर देगा. Galaxy S21 Ultra सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है इस फोन में 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. जो HDR10+ सपोर्ट और एडॉप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. सैमसंग के इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन के बैक में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल सेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का एक और सेंसर मौजूद है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी के लिहाज से भी ये काफी दमदार फोन है. 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें

Oppo A15s का नया वेरिएंट लॉन्च, 11 हजार में लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन्स Samsung से लेकर Realme तक, ये हैं 8 हजार में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन