नई दिल्ली: शाओमी ने भारत में मी क्रेडिट लॉन्च कर दिया है. युवा पेशेवर के लिए ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो इंस्टैंट पर्सनल लोन देगा. चीनी कंपनी ने कहा कि मी क्रेडिट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप फाइनेंशियल उधार ले सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने इसके लिए एक सूची भी तैयार की है जिसमें लोन देने वाले कंपनियों के नाम दिए गए हैं. इसकी मदद से यूजर क्विक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. शाओमी ने इस प्लेटफॉर्म का ऐलान क्रेडिटबी के साथ साझेदारी कर किया है. मी म्यूजिक और मी वीडियो के बाद मी क्रेडिट कंपनी का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट सर्विस है.


कैसे करेगा काम?


आपको बता दें कि मी क्रेडिट प्रोग्राम सिर्फ MIUI यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. तो वहीं क्रेडिटबी, यूजर्स को 1,000 से लेकर करीब 1,00,000 रूपये तक पर्सनल लोन देने की योजना बना रहा है. आपको बता दें लोन को KYC की मदद से सिर्फ 10 मिनट में ही पूरा किया जा सकता है. तो वहीं सारे वेरिफिकेशन और दूसरी चीजें एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगी.


शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा कि हमारे डिवाइस और हार्डवेयर और इंटरनेट सर्विस में बेहतर कनेक्टिविटी की बदौलत हम यूजर्स को अच्छा अनुभव दे पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मी क्रेडिट हमारे लिए एक बड़ा कदम होगा जिससे हम एक जरूरी सर्विस को भारत में ला सकें. हमें अपने सर्विस और यूजर्स पर पूरा भरोसा है.


हालांकि कंपनी इस चीज के लिए एक रणनीति तैयार कर रही है जिससे एक ही प्लेटफॉर्म पर उसके प्रोडक्ट्स बिके. पूरे मार्केट शेयर में पांव जमाने के बाद शाओमी चाहेगी की ऑनलाइन भी स्मार्टफोन के सेल को बढ़ाया जाए.