चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपनी नई लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबली लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत तीन मॉडल्स बाजार में उतारे गए हैं. इनमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही दो स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसके कैमरा फीचर्स हैं. फोटो और वीडियो फीचर्स के साथ आपके दिमाग में सिनेमैजिक एक्सपीरिएंस ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं इसकी दूसरी खूबियों के बारे में. 


Xiaomi 11T के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 11T स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. इस फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-अल्ट्रा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 


कैमरा
Xiaomi 11T स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी
Xiaomi 11T स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 
 
Xiaomi 11T Pro के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. इस फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
 
कैमरा
Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


पावर और कनेक्टिविटी
Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें


Apple iPhone 13 Price: अमेरिका और यूएई के मुकाबले आईफोन-13 भारत में कितना महंगा है, जानिए


Apple iPhone 13 सीरीज की इस दिन से शुरू होगी बिक्री, जानें कब से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर