नई दिल्ली: हमारा सामना कई बार ऐसे गैजेट्स से होता है जहां हम उसे देख कर या तो चौक जाते हैं यो तो ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि ऐसा कैसे मुमकिन है. लेकिन कुछ साइंटिस्ट ने दुनिया का पहला ऐसा टैबलेट बनाया है जो रोलेबल है और इसे एक मॉर्डन डिवाइस के तौर पर देखा जा रहा है. डिवाइस का नाम मैजिक स्क्रॉल है. इसका डिस्प्ले हाइ रेजॉल्यशन फ्लैक्सिबल डिस्प्ले है. जिसे रोल या अनरोल किया जा सकता है. इसे 3 डी प्रिंटेड सिलेंडर के शेप में बनाया गया है. जहां इसके अंदरूनी हिस्से पर काम किया गया है. जिसकी मदद से यूजर्स टच स्क्रीन का फायदा उठा सकते हैं. इस टैबलेट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आप रोलेबल डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इसे नामर्ल टैबलेट के फॉर्म में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
टैबलेट का वजन काफी हल्का है जिसकी मदद से यूजर्स को इसको पकड़ने में आसानी होती है. वहीं इसको फोल्ड कर आप इसे फोन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका डिजाइन एंशियंट रोल्स से इंस्पायर्ड है. फोल्डेबल स्क्रीन की मदद से आप अनगिनत चीजों को एक साथ स्क्रोल कर सकते हैं. तो वहीं ये आपको सेलेक्टड आइटम का एक फुलव्यू डिस्प्ले भी देता है. इसकी मदद से आप इंस्ट्रग्राम की टाइमलाइन, मैसेज और लिंक्डिन का इस्तेमाल बेहतर ढंग से कर सकते हैं.
फ्लैक्सिबल डिस्प्ले के अलावा इसमें एक कैमरे की भी सुविधा दी गई है. मैजिक स्क्रोल एक जेस्चर बेस्ड कंट्रोल डिवाइस है. डिवाइस के बनने के बाद एक बात तो तय है कि टेक्नॉलजी और गैजेट के मामले में दुनिया अब काफी आगे निकल चुकी है.