नई दिल्लीः संचार मंत्रालय नयी टेलीकॉम नीति के बारे में वर्किंग ग्रुप का गठन इसी सप्ताह करेगा. दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नयी नीति के मोटी-मोटी बातों पर हाल ही में चर्चा के बाद, अब वर्किंग ग्रुप गठित किए जाएंगे ताकि व्यापार की सरलता और तकनीकी जैसे पहलुओं को देखा जा सके.


उन्होंने कहा,‘ इस पर वर्किंग ग्रुप अब शुरू होंगे. आदेश इसी सप्ताह जारी होगा. शुरू में हम 11 टास्क ग्रुप की सोच रहे थे लेकिन हम इस तरह के समूहों की संख्या सीमित कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि ये वर्किंग ग्रुप बिजनेस की आसानी, किफायती इंटरनेट और सभी के लिए ब्राडबैंड जैसे पहलुओं पर चर्चा करेंगे.


सुंदरराजन ने कहा कि भारत नेट परियोजना के तहत एक लाख गांवों तक कनेक्टिविटी पहले ही पहुंचाई जा चुकी है और उम्मीद है कि इन ग्राम पंचायतों में प्लेटफार्म के जरिए सेवा की डिलिवरी साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी.