नई दिल्ली: कोई भी जब आप नया सामान खरीदते हैं तो समय के साथ वो पुरानी होती जाती है और एक समय ऐसा आता है जब उसकी कीमत काफी कम हो जाती है. ऐसा ही कुछ कार और आपके स्मार्टफोन के साथ भी होता है. दरअसल जैसे ही आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो कुछ दिनों या महीनों के बाद उसकी कीमत कम हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि एंड्रॉयड फोन के मुकाबले एपल फोन की कीमत नहीं गिरती.


फोन को दोबारा बेचने वाली कंपनी Bankmycell ने एक खुलासा किया है जहां एपल आईफोन और सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तुलना की गई है. जैसे मान लीजिए आईफोन X की कीमत 70 हजार रुपये है लेकिन 9 महीने के इस्तेमाल के बाद इस फोन की कीमत 30 प्रतिशत घट जाती है. इसका मतलब ये हुआ कि 9 महीने बाद भी एपल आईफोन की कीमत 48 हजार रुपये है.


वहीं अगर सैमसंग गैलेक्सी एस9 की बात करें तो इसकी कीमत सीधे 60 प्रतिशत गिर जाती है. फोन को 50,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन जैसे ही फोन की कीमत 60 प्रतिशत गिरती है तो सीधे फोन की रिसेल कीमत 20 हजार रुपये पहुंच जाती है. यानी की 9 महीने बाद अगर इस फोन को आप बेचते हैं तो 20 हजार रुपये में बिकेगा.


लेकिन अगर यही चीज हम आईफोन में देखें तो कीमत काफी कम गिरती है जिससे ग्राहक को ज्यादा नुकसान नहीं होता है. इस कंपनी ने आईफोन के कुछ मॉडल्स की रिसेल वैल्यू का भी खुलासा किया जिसमें आईफोन XS मैक्स की रिसेल वैल्यू 16 प्रतिशत गिरी तो वहीं आईफोन XS की 13 प्रतिशत और XR जिसे अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था उसकी 5.38 प्रतिशत. वहीं एंड्रॉयड फोन के मामले में ये काफी तेजी से गिरता है जैसे लॉन्च के 2015-17 के गैलेक्सी एस6 और एस6 मॉडल्स की रिसले वैल्यू में कुछ हफ्तों के भीतर ही 5-13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.