नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप भारत में पेमेंट सर्विस जल्द ही औपचारिक रुप से लॉन्च करने वाली है. इस कड़ी में आज व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए हैं. नई पॉलिसी में पेमेंट फीचर का जिक्र किया गया है. याद रहे कि अबतक भारत में पेमेंट फीचर की बीटा टेस्टिंग चल रही है और लगभग 10 लाख लोगों पर इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. भारत में व्हाट्सएप के कुल 200 मिलियन यूजर हैं जिनके लिए इस फीचर को औपचारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है.
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, '' हम अपने प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर रहे हैं. इसमें पेमेंट टर्म सर्विस को जोड़ा गया है. इसका मकसद है कि हम सरल भाषा में लोगों के समझा सकें कि कैसे पेमेंट फीचर काम करता है. इसके आलावा परस्पर पेमेंट सेवा का भी इसमें जिक्र किया गया है. हमने पेमेंट सर्विस के लिए नेशनल पेमेंट कॉपरेशन NPCI और बैंक पार्टनर के साथ काम किया है. इसके साथ ही भारत सरकार से भी इसे लेकर हमने बातचीत की है.
इसके आगे कंपनी ने बताया कि व्हाट्सएप को एनपीसीआई ने बैंकों के साथ साझेदारी करके यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने की इजाजत दे दी है. हालांकि इसे कब औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा इसकी तारीक पक्की नहीं है पर इस नए टर्म-कंडीशन अपडेट के जरिए हम लॉन्च की प्रक्रिया के और करीब आए हैं.
चल रही है WhatsApp Payment की टेस्टिंग व्हाट्सएप ने भारत में इस साल फरवरी महीने में व्हाट्सएप पेमेंट का बीटा ऑपरेशन शुरू किया. इस बीटा ऑपरेशन के दौरान ये एक मिलियन यानी 10 लाख यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. अगले हफ्ते इसके लॉन्च के साथ ही ये भारत में 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. ये आंकड़ा पेटीएम के यूजर्स से 20 गुना ज्यादा है.
क्या है यूपीआई पेमेंट? यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेज एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसमें आप बेहद आसान तरीके किसी देश में किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ये यूजर के मोबाइल नंबर की मदद से खाते की जानकारी जुटाता है. इसमें यूजर यूनिक आईडी बना कर पैसे ट्रांसफर कर सकता है. ये एक पेमेंट सिस्टम है जिसका लाइलेंस NPCI (National Payment Corporation) बैंकों को देता है. जिससे बैंक अपने एप में पैसे ट्रांसफर के लिए NEFT, IMPS के साथ ही UPI का भी ऑप्शन देते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां अकाउंट नंबर के बिना ही पैसे ट्रांसफर या पेमेंट की जा सकती है.