नई दिल्ली: व्हॉट्सएप स्टीकर फीचर सभी के फोन में रोलआउट हो चुके हैं जिसमें एंड्रॉयड और iOS भी शामिल है. एक तरफ स्नैपचैट और हाइक जहां पहले से ही इस फीचर को अपने एप में शामिल कर चुके हैं ऐसे में यूजर्स के लिए ये थोड़ा मुश्किल होने वाला है. क्योंकि व्हॉट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां किसी भी नए फीचर का इस्तेमाल कई सब्सक्राइबर्स के जरिए किया जाता है.


क्यों जरूरी है ऐसा फीचर?


व्हॉट्सएप एक ऐसी जगह है जहां सभी को चैट करना पसंद है लेकिन ये प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है जहां किसी भी नए फीचर का इस्तेमाल करने से लोग हिचकते नहीं है. ऐसे में स्टीकर फीचर की मदद से लोग चैट करना कम और स्टीकर से अपनी बात कहना ज्यादा पसंद करेंगे. बता दें कि स्टीकर्स से आप अपनी बात पूरी नहीं कह सकते लेकिन आप कैसे हैं? क्या कर रहें हैं? खाना खाया? क्या खाया? जैसी बातें कर सकते हैं. तो चलिए इस फीचर के बारे में कुछ खास जानते हैं.




  • फीचर को अपने फोन में लाने के लिए आपको अपना व्हॉट्सएप लेटेस्ट अपडेट पर अपडेट करना होगा. इसे आप प्लेस्टोर पर जाकर कर सकते हैं.




  • अपडेट के बाद आप अपने चैट में इमोजी पर क्लिक करें और और फिर जिफ के बगल मे स्टीकर को क्लिक करें.




  • अपडेट के बाद इसे आप + साइन की मदद से डाउनलोड और अधिक स्टीकर को डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर की मदद ले सकते हैं.




  • व्हॉट्सएप ने 13 कैटेगरी में स्टीकर को अपडेट किया है. जिसमें Cuppy, Salty, Komo, Bibimbap Friends, Unchi और Rollie, Shiba Inu, The Maladroits, Koko, Hatch, Fearless and Fabulous, Banana, और Biscuit को शामिल किया गया है




  •  इन कैटेगरी की मदद से आप अपनी मन की बात कह सकते हैं.




  • आप स्टीकर्स को जोड़ने के अलावा डिलीट भी कर सकते हैं.




  • स्टीकर तीन मेन आइकन में आते हैं जिसमें क्लॉक आइकन, स्टार आइकन और दिल आइकन शामिल है.