सबसे पॉपुलर सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ने अपने मोस्ट अवेटेड फीचर को रिलीज करना शुरू कर दिया है. पिछले एक साल से Whatsapp के डॉर्क मोड फीचर के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आती रही हैं. लेकिन बुधवार से Whatsapp ने अपने इस फीचर को जारी किया है. हालांकि सभी यूजर्स को यह फीचर मिलने में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है.


कंपनी ने दावा किया है कि यूजर्स के लिए डॉर्क मोड फीचर काफी शानदार साबित होगा. डॉर्क मोड फीचर को जारी करने के बाद कंपनी ने कहा, ''यह फीचर यूजर्स को एकदम से नया अनुभव देगा. इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हुए यूजर्स की आंखों पर कम असर पड़ेगा.'' हालांकि व्हाट्सएप ने डॉर्क मोड में प्यूर ब्लैक कलर का इस्तेमाल नहीं किया है.


Whatsapp ने अब यूजर्स को डॉर्क ग्रे और ऑफ वाइट कलर में एप को इस्तेमाल करने का विकल्प दिया है. ये दोनों कलर स्क्रीन की ब्राइटनेस के प्रभाव को कम करने का काम करते हैं. कंपनी ने इस फीचर की जानकारी देने के लिए एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है.


ऐसे एक्टिव करें डॉर्क मोड


डॉर्क मोड के लिए बनाई गई फिल्म को Whatsapp ने 'हैलो डॉर्कनेस' नाम दिया है. डॉर्कमोड के अलावा Whatsapp ने अपने डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए हैं. एंड्रॉयड 10 और iOS 13 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में से ही डॉर्क मोड को एक्टिव कर सकते हैं.


वहीं एंड्रॉयड 9 या इससे नीचे का वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को डॉर्क मोड फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एप की सेटिंग में जाना होगा. यूजर्स को Whatsapp की सेटिंग में जाकर पहले 'Theme' और फिर 'Chats' का विकल्प चुनना होगा. उसके बाद डॉर्क मोड को सिलेक्ट किया जा सकता है.


स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं? फरवरी में लॉन्च हुए इन लेटेस्ट फोन्स के बारे में जान लीजिए