नई दिल्ली: व्हॉट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है जो धीरे धीरे अपने यूजर्स को हर तरह के फीचर्स प्रदान कर रहा है. हाल ही में व्हॉट्सएप के अपडेट में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया. लेकिन फिलहाल जिस फीचर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपको चौंका सकता है. जी हां अब आपको व्हॉट्सएप पर किसी को मैसेज भेजने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं है.
व्हॉट्सएप अब माइक फीचर्स के साथ आया है जहां आप सिर्फ मैसेज को बोलकर उसे टाइप करवा सकते हैं और फिर पूरे मैसेज को किसी को भी भेज सकते हैं. अब किसी भी यूजर को मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं है. एक बार मैसेज को माइक में बोलने के बाद उसे मैनुअली आपको सेंड करना होगा. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है.
डिक्टेशन फीचर पहले ही स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट जैसे गूगल असिस्टेंट और सिरी में मौजूद है. हालांकि अब इस फीचर को व्हॉट्सएप में भी शामिल कर दिया गया है. यूजर्स अब डायरेक्ट किसी भी मैसेज को माइक की मदद से टाइप करवा सकते हैं.
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?
डिक्टेशन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको व्हॉट्सएप खोलना होगा और फिर जिस कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजना चाहते हैं उसे चुनना होगा. इसके बाद आपको मैसेज के लिए कीबोर्ड निकालना होगा. इसके बाद यूजर्स को टॉप राइट में एक माइक का आइकन नजर आएगा. हालांकि ये आइकन आईओएस यूजर्स के लिए बीच में मौजूद है. इसके बाद माइक आइकन को क्लिक कर उसमें मैसेज बोलना होगा. हालांकि कुछ शब्द जैसे कोमा, और दूसरे अल्फाबेट्स को ये माइक नहीं पहचान पाएगा. एक बार अपना मैसेज बोलने के बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपका मैसेज दूसरे यूजर तक पहुंच जाए.
मैसेज भेजने से पहले व्हॉट्सएप यूजर्स इसे एडिट भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें टाइपिंग का इस्तेमाल करना होगा.