नई दिल्लीः व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता है और एकबार फिर फेसबुक ओन्ड ये एप अपने एंड्रॉयड और विंडोज़ बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है. इस नए फीचर ग्रुप के लिए है. जिसमें यूजर ग्रुप के लिए डिस्क्रिप्शन जोड़ सकेंगे. ये फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. इसे ऑफिशियल एप में जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
आप भी इस नए फीचर को पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको व्हाट्सएप बीटा यूजर के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा. जिसके बाद आप इस एप के बीटा अपडेट ले पाएंगे. एंड्रॉयड के 2.18.57 और विंडोज़ के 2.18.28 वर्जन में ये नया अपडेट दिया गया है.
इस नए फीचर के तहत आप अपने मौजूदा ग्रुप के लिए डिस्क्रिप्शन जोड़ सकेंगे. ये बिलकुल वैसा ही होगा जैसा अबतक आप अपनी प्रोफाइल में डिस्क्रिप्शन जोड़ते हैं. ग्रुप का ये डिस्क्रिप्शन कोई भी यूजर लिख सकता, एडिट कर सकता है. ये ठीक उसी प्रकार होगा जैसा कि ग्रुप की डिस्प्ले पिक्चर कोई भी ग्रुप मेंबर बदल सकता है.
अगर कोई यूजर ग्रुप का डिस्क्रिप्शन लिखता है, एडिट करता है तो ये नोटिफिकेशन सभी ग्रुप यूजर्स के पास आएगा. इसे ऐसा समझिए की जैसे ही कोई मेंबर ग्रुप की तस्वीर बदलता है तो ये नोटिफिकेशन ग्रुप से जुड़े सभी यूजर्स के पास जाता है ठीक वैसे ही डिस्क्रिप्शन में किए गए किसी बदलाव का नोटिफिकेशन हर ग्रुप मेंबर के पास जाएगा.
हालांकि ये फीचर iOS प्लेटफॉर्म पर कब आएगा इसके बारे में अबतक कुछ कहा नहीं जा सकता.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप भारत में एंड्रॉयड, iOS प्लेटफॉर्म पर UPI बेस्ड पेमेंट फीचर्स की बीटा टेस्टिंग कर रहा है. जल्द ये एप के जरिए सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इस फीचर के जरिए जिस आसानी से आप चैट करते हैं उतनी ही आसानी से पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे.