नई दिल्ली: व्हॉट्सएप ने अपने नए मैसेजिंग एप में यूजर्स के लिए एक नया फीचर एड किया है. आपको बता दें कि व्हॉट्सएप ग्रुप के लिए ये नाया फीचर लाया गया है जिसमें कैचिंग अप मैसेज की भी सुविधा दी गई है. इस फीचर के जरिए सबसे बड़ा लाभ ग्रुप एडमिन को मिला है जहां उसे और पॉवरफुल बना दिया गया है. व्हॉट्सएप आज से इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है. ग्रुप फीचर में व्हॉट्सएप ने चार अहम बदलाव किए हैं.
ग्रुप डिस्क्रिप्शन
ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर को पहले ही यानी की मार्च में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप का डिस्क्रिप्शन पढ़ सकते थे. किसी व्यक्ति के ग्रुप ज्वाइन करते ही डिस्क्रिप्शन की सुविधा चैट के ऊपर मिलती है. इस फीचर का फायदा खास कर ऑफिस में काम कर रहे लोगों के लिए है. ग्रुप डिस्क्रिप्शन को एड करने के लिए यूजर को सबसे पहले व्हॉट्सएप को खोलना होगा जहां वो ग्रुप का डिस्क्रिप्शन एड कर सकता है. तो वहीं बगल में ग्रुप इंफो का ऑप्शन भी दिया गया है जहां डिस्क्रिप्शन में जाकर ग्रुप नेम के नीचे एड किया जा सकता है. ग्रुप डिस्क्रिप्शन ग्रुप में मौजूद सभी लोगों के लिए है तो वहीं नए मेंबर भी को ये डिस्क्रिप्शन दिखेगा.
एडमिन कंट्रोल
व्हॉट्सएप ने अपने इस फीचर में नए एडमिन कंट्रोल्स को भी शामिल किया है. इस फीचर की मदद से एडमिन के पास ये अधिकार होगा कि वो ग्रुप का आइकॉन, ग्रुप का सब्जेक्ट और डिस्क्रिप्शन को बदल सकता है. इस फीचर के साथ ग्रुप कैच अप फीचर को भी शामिल किया गया है. जिससे यूजर के पास ग्रुप में छूटे हुए मैसेज को पढ़ने का मौका होगा. यूजर्स इस फीचर की मदद से तुरंत छूटे हुए मैसेज को पढ़ सकता है और नए @ बटन की मदद से उस मैसेज का जवाब भी दे सकता है.
पार्टिसिपेंट सर्च
पार्टिसिपेंट सर्च की मदद से यूजर किसी को भी ग्रुप में सर्च कर उसका प्रोफाइल देख सकता है. तो वहीं एडमिन अब एमडिन पर्मिशन को दूसरे ग्रुप पार्टिसिपेंट के लिए हटा सकता है. ग्रुप क्रिएटर द्वारा शुरू किए गए ग्रुप में से कोई भी ग्रुप क्रिएटर को अब नहीं हटा पाएगा. तो वहीं यूजर्स के पास एक और अधिकार आएगा जिससे एक बार ग्रुप छोड़ने के बाद उसे बार बार उस ग्रुप में एड नहीं किया सकता. ये फीचर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जो किसी ग्रुप को एक बार छोड़ने के बाद दोबारा उसमें नहीं जुड़ना चाहते.
व्हॉट्सएप एंड्रॉयड बीटा पर रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप फीचर का भी टेस्ट कर रहा है. फेसबुक के कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हॉट्सएप ने कहा था कि वो जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लाने वाला है जिससे एक साथ चार लोग वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं. तो वहीं स्टीकर्स को भी ग्रुप में जल्द ही एड किया जाएगा. फीचर को जल्द ही रोलआउट किया जाना है लेकिन फिल्हाल इसके लिए किसी तारीख की पुष्टि नहीं की गई है.