नई दिल्ली: व्हॉट्सएप अपने अपडेट में यूजर्स को हमेशा कोई न कोई नया अपडेट देता है तो वहीं इस बार एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हॉट्सएप एक खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर का नाम पिक्चर इन पिक्चर वीडियो है. आईओएस यूजर्स के लिए पीआईपी फीचर को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. तो वहीं अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को लॉन्च किया जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम और यूट्यूब के वीडियो को एप के अंदर रहकर ही खोल सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि अब किसी भी कॉंटैक्ट के जरिए भेजा गया कोई इंस्टाग्राम या यूट्यूब का वीडियो खोलने के लिए आपको उस एप में जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने चैट में रहकर ही उस वीडियो को एक चैट विंडो पर देख सकते हैं. WABetaInfo के रिपोर्ट के अनुसार व्हॉट्सएप एंड्रॉयड एप के लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड पर काम कर रहा है. मैसेज एप ने हाल ही में एक नया अपडेट गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम को सब्मिट किया. जो अब व्हॉट्सएप वर्जन 2.18.234 हो गया है. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि अभी ये अपडेट फिलहाल मौजूद नहीं है. बता दें कि व्हॉट्सएप इस फीचर पर कई महीनों से मेहनत कर रहा था. पिक्चर इन पिक्चर मोड की मदद से अब यूजर्स यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो लिंक पर एक वाइट कलर का प्ले आइकन देख पाएंगे. इस आइकन को एक बार क्लिक करने के बाद वीडियो एक छोटो से बॉक्स में पॉप अप हो जाएगा. बॉक्स को एप के अंदर कहीं भी रख सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं. इसके आने से आप चैट करते हुए भी वीडियो देख पाएंगे. हालांकि रिपोर्ट में ये जरूर कहा गया है कि पिक्चर इन पिक्चर मोड में आप इंस्टाग्राम स्टोरिज को नहीं देख पाएंगे. ये फीचर फिलहाल iOS एप में मौजूद है और जल्द ही एंड्रॉयड में भी आने वाला है.